International Yoga Day 2023: पहला योग गुरू कौन | Pehla Yoga Guru Kaun | Boldsky

2023-06-20 164

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत में ही नही बल्कि दुनिया में मनाया जाता है. योग मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है जिसे पूरा करने से हजारों फायदे होते हैं. योग मानव सभ्यता की एक ऐसी देन है जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करती है. इसे नजरांदाज कर मनुष्य स्वयं के साथ धोखा करता है.योग की उत्पत्ति सर्वप्रथम भारत में ही हुई थी इसके बाद यह दुनिया के अन्य देशों में लोकप्रिय हुआ. योग की बात होती है तो पतंजलि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। ऐसा क्यों? क्योंकि पतंजलि ही पहले और एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने योग को आस्था, अंधविश्वास और धर्म से बाहर निकालकर एक सुव्यवस्थित रूप दिया था. वीडियो में देखें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: पहला योग गुरू कौन ?

International Yoga Day is celebrated on 21st June not only in India but also in the world. Yoga is such a need of the human body that fulfilling it has thousands of benefits. Yoga is such a gift of human civilization that helps you stay healthy. By ignoring this man cheats himself. Watch Video and Know International Yoga Day 2023: Pehla Yoga Guru Kaun ?

#FirstYogaGuruKaun
~HT.98~PR.111~ED.120~

Videos similaires